Padmavati Controversy: Aditi Rao says, She doesn't understand her country anymore | वनइंडिया हिंदी

2017-11-23 738

Aditi Rao Hydari, who also plays an important role in the film Padmavati. Disappointed and distraught by the current state of affairs and the way our country is moving backward, Aditi Rao Hydari took to Twitter and expressed her displeasure over the hooliganism that's been happening in the name of nationalism. Watch this vidoe for more details.


फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बढ़ रहे विवाद पर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का गुस्सा दिखा हैं । अदिति का कहना है कि फिल्‍म पर गुस्‍सा दिखाने वाले लोग तब क्‍यों नहीं इतना रिएक्‍ट करते, जब महिलाओं को प्रताड़‍ित किया जाता है। अभिनेत्री ने बुधवार को ट्वीट क‍िया - जब महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, पीटा जाता है और कोख में ही उन्हें मार दिया जाता है, लोग तब इतना गुस्सा क्यों नहीं होते और बदलाव की मांग नहीं करते। मुझे यह समझ में नहीं आता। मैं अपने देश से प्यार करती हूं, लेकिन अब यह मेरी समझ से परे है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |